
श्री राम और भरत के मिलाप के चिन्ह चित्रकूट की धरती में एक नहीं कई जगहों पर विद्यमान हैं। जहां भरत मिलाप पर दोनो चारों भाइयों के साथ माताओं और गुरु वशिष्ठ व विदेहराज का मिलन हुआ था वहीं भरतकूप के एक कुएं में श्री राम के राजतिलक के लिये लाये गये जल को डालने के कारण यह स्थान पवित्र हो गया। तब से लेकर लगातार हर साल इस स्थान पर मकर संक्रांति से पांच दिनों का मेला लगता है। आपरेशन थाना भरतकूप में पांच दिनों तक चलने वाले मकर संक्रांति के मेले में शुभारंभ किया जाता है । इसमें लगभग पांच सौ दुकाने लगती हैं। और दुकाने लगाने के लिये दूर दूर से लोग आते हैं। मेले में दुकान लगाने वाले के साथ शांति समिति की बैठक कर ली गई है। मेले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिये आवश्यक पुलिस बल की भी तैनाती कर दी जाती है । बड़े झूले व जादू खेल के साथ ही लोग इस मेले में भरतकूप के पवित्र जल में स्नान का पुण्य लाभ लेंगे
No comments:
Post a Comment